Hemp Seized: 10 किलो गांजे के साथ पकड़ाया स्कूटी सवार, ऐसे हुआ खुलासा, Video

 

लाला उपाध्याय@जांजगीर चाम्पा। ( Hemp Seized) जिले के शिवरीनारायण में आज महानदी के सबरी सेतु पुल के पास चेकिंग पाइंट में बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति से 10 किलो गांजा जप्त किया गया है. वही आरोपी से लाल रंग की अटैची में 10 किलो गांजा रखकर गिधौरी की ओर से शिवरीनारायण पहुंचने पर चेक करने के दौरान स्कूटी सवार  युवक से 10 किलो गांजा लाल रंग की अटैची में रखकर ले जाते हुए मिला।( Hemp Seized)  जिसे शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी दिलीप दास के पास से गांजा और स्कूटी को जप्त कर थाने भेज दिया है। जहां आरोपी के खिलाफ मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्यवाही की गई,

Mahasamund: गर्भवती हाथिनी की मौत, मौके पर पहुंचा वन विभाग, बताई ये वजह
जिले में 7 दिनों का लॉकडाउन

आपको बता दे शिवरीनारायण सहित जिले में 7 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है। सभी जिले के  बॉर्डर पर चेक पॉइंट बनाया गया है। वही आज शिवरीनारायण से गिधौरी को जोड़ने वाली शबरी सेतु के पास चेक पॉइंट में एक स्कूटी से जांच के दौरान 10 किलो गांजा जब्त किया गया। ( Hemp Seized) जिस पर आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम दिलीप दास बताया जो ओडिसा के सम्बलपुर का रहने वाला है। जिसके पास से शिवरीनारायण पुलिस को लाल रंग के अटैची में 10 किलो गांजा मिला जिसपर विधिवत नारकोटिक्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी पुकिस अभिरक्षा में लिया गया है और कल सुबह उसे रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।

Kawardha: पहली बार अपने बैगानी भाषा के पुस्तक पढ़ेगे बैगा बच्चे, 37 स्कूल के क्लास 1 व 2 के बच्चों को वितरित हुई इतने हजार पुस्तकें
Exit mobile version