Health Minister’s statement: डॉ हर्षवर्धन को स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाए जाने पर टीएस सिंहदेव का बयान, क्या कहा पढ़िए
रायपुर। (Health Minister’s statement) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में जिस वक्त जोर पकड़ा था, उस दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की कमी से लेकर अन्य तमाम चीजों की किल्लत देखने को मिली थी। ऐसे में डॉ. हर्षवर्धन की सक्रियता पर सवाल उठे थे।
अब डॉ हर्षवर्धन को स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हर्षवर्धन क्या करते जब देश में वैक्सीन नहीं बन रही। (Health Minister’s statement) वह ठिकरा उनके सिर पर फूटा होगा। डॉ हर्षवर्धन देश के एक बहुत क्षमतावान स्वास्थ्य मंत्री थे। मैने हमेशा उनका सम्मान किया।
गौरतलब है कि 2014 में बनी पीएम नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में भी डॉ. हर्षवर्धन हेल्थ मिनिस्टर थे, लेकिन बीच में ही उन्हें हटाकर उनकी जगह जेपी नड्डा को यह जिम्मा दिया गया था। यह दूसरा मौका है, जब उन्हें पद से हेल्थ मिनिस्टर के पद से हटाया गया है। वह साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर भी थे, लेकिन इस पद पर वह बने रहेंगे।