Naxalites killed youth: माओवादियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, देर रात घर से किए थे अगवा, अगले दिन सुबह गांव के चौराहे पर फेंका शव….कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
बीजापुर। (Naxalites killed youth) नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। हत्या कर शव को कुटरू से 5 किलोमीटर की दूरी पर फेंका। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने युवक को रात को उसके घर से अगवा किया है। अगले दिन सोमवार सुबह उसका शव गांव के चौक पर पड़ा मिला है। नक्सलियों ने युवक की हत्या की क्यों कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। युवक के सिर पर नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला किया है। घटना कुटरू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक (Naxalites killed youth) जिले के गांव में रविवार की रात नक्सली पहुंचे। (32) वर्षीय बामन पोयम के घर पहुंचे, और उसे अगवा कर अपने साथ ले गए। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। अगले दिन उसका शव कुटरू-बेदरे मार्ग पर अंबेली चौक में सड़क पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि (Naxalites killed youth) कुटरू इलाके में नक्सलियों का DVC मेंबर दिलीप सक्रिय है। इस घटना के पीछे उसका हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।