रायपुर
Corona का कहर, कबीर नगर के ASI की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। प्रदेश के हर जिले से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहा है। कबीर नगर के ASI उत्तर नेताम की कोरोना से मौत हो गई है। कुछ दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
प्रदेश में बीते शुक्रवार को कुल 1688 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 658 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 39723, स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 19608 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19781 है।