
गयानाथ@कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का बालको नगर बीती रात अशांत हो गया. भद्रा पारा बस्ती में चल रहे गरबा में दो पक्षों में विवाद हो गया..कुछ लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल युवक अमित किरण को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.अमित के साथ जिला अस्पताल पहुंचे लोगों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
बताया जाता है कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने खुद को कमरे में बंद कर अपने आप को बचाया. पता चला है कि बालको पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की तलाश जारी है।