छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव में विजयादशमी की धूम, शनमुखाप्रिया ने दी शानदार प्रस्तुति

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। नवरात्रि के बाद दशहरा राजनांदगांव में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। शहर के म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड में छत्तीसगढ़ जन्म महोत्सव समिति द्वारा पिछले 17 सालों से दशहरा उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। मुंबई के अलग-अलग गायक गायिकाओं ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्र मुग्ध किया।‌ इस बार छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति ने इंडियन आइडल में परफॉर्मेंस दे चुकी शनमुखाप्रिया ने राजनांदगांव में प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

आपको बता दे कि 61 फीट के रावण का दहन कंप्यूटराइज से किया गया। बीते 17 सालों में बेहतरीन आतिशबाजी से राजनांदगांव के लोगों को देखने को मिली।‌ छत्तीसगढ़ जन्मोत्सव समिति द्वारा विजयादशमी 17 साल से आयोजन किया जा रहा है। इस मर्तबा इंडियन आइडियल की मशहूर गायिका शनमुखाप्रिया और उनकी टीम से अमित डाले और सिद्धार्थ हांडा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

Related Articles

Back to top button