जांजगीर-चांपा
ढाई साल के आयुष की अब तक नहीं मिली कोई जानकारी, अब पता बताने वाले को 15000 रुपये का ईनाम

जांजगीर. जिले के मालखरौदा क्षेत्र के बड़े सीपत गांव निवासी किसान अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा आयुष मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे रोज की तरह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसके बाद अचानक लापता हो गया था।
ढाई साल के आयुष का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। अब किडनैपिंग की एंगल से उसकी तलाश शुरू की गई है। इस बीच उसका पता बताने वाले को 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। हालांकि आयुष को लेकर कोई फिरौती का कॉल नहीं आया है।
पुलिस आशंका जता रही थी कि बच्चा घर के पीछे बहने वाली नहर में गिर गया होगा, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। ऐसे में पुलिस ने अब किडनैपिंग के एंगल पर काम करना शुरू किया है। वहीं लोगों से भी अपील की है कि बच्चे को तलाश करने में सहयोग करें।