देश - विदेश

Operation Ganga: यूक्रेन से हंगरी के रास्ते भारतीयों की वतन वापसी, 250 नागरिकों को लेकर एयर इंडिया के दूसरे विमान ने दिल्ली के लिए भरी उड़ान

नई दिल्ली। बुखारेस्ट से दूसरी उड़ान ने 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर दिया है। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. इससे पहले शनिवार की शाम को भारतीय यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान हंगरी से मुंबई पहुंचा था.

यूक्रेन से भारतीयों का पहला दल मुंबई पहुंचा

यूक्रेन से भारतीयों का पहला दल मुंबई लैंड कर गया. कुल 219 लोगों की वतन वापसी हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के अभियान की स्वयं निगरानी कर रहे हैं.

जयशंकर ने कहा कि विदेश मंत्रालय को भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के प्रयास में कामयाबी मिल रही है। इनमें अधिकतर छात्र-छात्राएं हैं।

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर पर कहा, “यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के काम प्रगति पर है। हमारी टीमें वहां दिन रात काम में लगी हैं। मैं स्वयं निगरानी कर रहा हूं।” विदेश मंत्री ने इस काम में सहयोग के लिए रोमानिया के विदेश मंत्री बोगडान ऑरेस्कु को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “विदेश मंत्री बोगडान ऑरेस्कु को उनकी सरकार से मिले सहयोग के लिए हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।”

Related Articles

Back to top button