छत्तीसगढ़

केशकाल से रायपुर पहुंचे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, इस नेता को हटाने की मांग को लेकर कुमारी शैलजा और दीपक बैज से करेंगे मुलाकात

रायपुर। अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अमीन मेमन  को हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता केशकाल से राजीव भवन पहुंचे। यहां सभी कार्यकर्ता पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा और दीपक बैज से मुलाकात करेंगे। और अमीन मेमन को हटाने की मांग करेंगे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव में अमीन मेमन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ काम कर रहे थे। 

रायपुर पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बताया कि चुनाव के वक्त अमीन मेमन दूसरे पार्टी के लिए काम किए हैं। इसलिए हम मांग करते है कि उन्हें उनके पद से निष्कासित कर देना चाहिए।  उन्हें PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज से मिलने के बाद इनसे अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष अमीन मेमन को निष्कासित करने की बात रखेंगे।

Related Articles

Back to top button