Chhattisgarh

बजट बनाने की तैयारी में जुटी सरकार, अफसरों की बैठक लेकर मंत्रियों ने प्रस्ताव पर चर्चा की

रायपुर। चुनाव के साथ ही साय सरकार के मंत्री बजट बनाने की तैयारी में जुट गए है। इसी कड़ी में सोमवार को महानदी भवन में मंत्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव पर बैठक हुई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभागों के बजट पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों पर विचार किया गया, ताकि संबंधित विभागों के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो और कौशल विकास सचिव एस. भारतीदासन सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

अफसरों ने मंत्रियों को दी जानकारी

बजट चर्चा के दौरान बजट आवंटन, नई योजनाओं और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। विभागीय अधिकारियों ने बजट की जरूरतों और प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी दी, ताकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन्हें प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके।

Related Articles

Back to top button