छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया, संपत्ति के नामांतरण और भाईयों में बटांकन के एवज में 25 हजार रुपए की मांग


संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.पटवारी ने पैतृक संपत्ति के नामांतरण और भाईयों में बटांकन के एवज में पीड़ित से 25,000 रूपये की मांग की थी.पटवारी पर आरोप है कि 12 हजार उन्होने पहले ले लिया था,मगर पीड़ित का काम पटवारी ने नहीं किया.इसके बाद वह पीड़ित से 9 हजार रूप्ए की मांग कर रहा था.पीड़ित ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से की.बाद में टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

राखीगांव में पदस्थ है पटवारी

एन्टी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ने वाले पटवारी का नाम भूपेन्द्र ध्रुव है और तहसील कुरूद के प0ह0नं0 22 राखीगांव में पदस्थ है.बताया जा रहा है कि प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि उनके दादाजी की मृत्यु के बाद पैतृक संपत्ति के नामांतरण और भाईयों में बटांकन के लिए पटवारी भूपेन्द्र ने 25,000 रूपये की माँग की थी,प्रार्थी नेे पूर्व में पटवारी को 12,000 रूपये दिया था.वही प्रार्थी और आरोपी पटवारी के बीच अंतिम किश्त के तौर पर 9,हज़ार रूपये देने की सहमति बनी.एसीबी की टीम ने शिकायत बाद पीड़ित से 9 हज़ार रूपये लेते पटवारी भूपेन्द्र ध्रुव को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा है.

गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

बहरहाल आरोपी के विरूद्ध धारा 7 (क) 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है….

Related Articles

Back to top button