गोपी-संतोषी का सपना हुआ पूरा, पीएम आवास से मिली पक्के छत की छांव

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गोपी डहरिया और उनकी पत्नी संतोषी का सपना पूरा हो गया। उन्हें अब एक पक्के छत वाला घर मिल गया है। गोपी डहरिया का परिवार पहले गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहा था और उनका कच्चा मकान बहुत जर्जर हो गया था। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता था, और उनके लिए घर की स्थिति दिन-ब-दिन मुश्किल होती जा रही थी।
गोपी को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जानकारी मिली और यह पता चला कि उनका परिवार इस योजना में शामिल है। इसके बाद उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत किए, और उनके घर का जीओ टैगिंग हुआ। पहले किस्त के रूप में 25 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे गए, जिनसे उन्होंने अपने घर का काम शुरू किया और छज्जा तक काम पूरा कर लिया।
गोपी डहरिया ने कहा, “कच्चे और टूटे-फूटे मकान को देखकर मन में यही सोचता था कि कब पक्के घर में रहेंगे। अब हमारा सपना पूरा हुआ है।” उनकी पत्नी संतोषी डहरिया ने बताया कि उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन का भी लाभ मिला है। साथ ही, वह राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़कर अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। अब गोपी और संतोषी डहरिया पूरे परिवार के साथ अपने पक्के मकान में खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।