गरियाबंद

Gariyaband: गड्‌ढ़ा बना पीएम सड़क की पहचान, जान हथेली पर रखकर सड़क पर चलने को मजबूर राहगीर, आखिर कब कुभंकर्णी नींद से जागेगा प्रशासन

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) देवभोग ब्लॉक का एक ऐसा पीएम सड़क जो सिर्फ नाम भर का ही पीएम सड़क बनकर रह गया है,सड़क में जगह जगह तीन से चार फीट बड़े बड़े गड्ढे ही सड़क की पहचान बन चुके है,वही सड़क भी गड्डो में तब्दील हो चुकी है,स्थिति यह हो गयी है कि सड़क के ऊपर गड्डा है या गड्डो के ऊपर सड़क यह भी पता नही चल पा रहा है, (Gariyaband)वही दिन ब दिन सड़क पूरी तरह से मिट्टी में भी तब्दील होता जा रहा है,वही पीएमजीएसवाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुए है,वही सड़क की स्थिति को देखकर ग्रामीण भी शासन प्रशासन को कोसते हुए नज़र आ रहे है, (Gariyaband)ग्रामीणों की मॉने तो पिछले छः महीने से सड़क बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो चुका है,लेकिन जिम्मेदार विभाग के लोग सड़क की मरम्मत करना भी उचित नही समझ रहे है

नाराज़ सरपंच ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

 नवीन सुकलीभाठा की सरपंच प्रमिला बीसी ने जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा किया है,सरपंच की मॉने तो छः महीने से लगातार सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है,सड़क बड़े बड़े गड्डों में तब्दील हो चुका है,सड़क में आये दिन बड़े बड़े भारी वाहन गुजर रहे है,जिसके चलते सड़क की स्थिति और ज्यादा खराब होती जा रही है,मामले में सरपंच प्रमिला बीसी और पूर्व सरपंच दयाराम बीसी की मॉने तो वे जल्द ही ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ एसडीएम से मिलकर सड़क की स्थिति से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौपेंगे,इसके बाद सड़क को सुधारने के लिए एक समय दिया जाएगा,अगर इसके बाद भी  सड़क की स्थिति नही सुधरी,तो सरपंच प्रमिला बीसी और पूर्व सरपंच दयाराम बीसी ग्रामीणों के साथ सड़क में आकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे

दुपहिया में गुजरना हुआ मुश्किल

 मामले में ग्रामीणों की मॉने तो सड़क में इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गए है कि उसमें दुपहिया से चलना भी मुश्किल हो गया है,वही इन बड़े बड़े गड्डो के बीच दुपहिया वाहन चालक अपने जान को हथेली पर लेकर सड़क को पार करते हुए दिखाई पड़ते है,नाराज़ ग्रामीणों की मॉने तो यदि विभागीय अधिकारी जल्द ही सड़क के मरम्मत को लेकर उचित कदम नही उठाते है,तो उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा

मामले में पीएमजीएसवाई के इंजीनियर सौरभ दास ने कहा कि सड़क के मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर उपर भेजा जा चुका है,जैसे ही स्वीकृति मिलती है,काम तुरंत चालू कर दिया जाएगा

वही जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि   सड़क के विषय में आपके माध्यम से जानकारी मिली है,मैं कल ही मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों से लेती हूं कि आखिर मरम्मत को लेकर जिम्मेदार क्यों उदासीन बने हुए है,हमारी सरकार की प्राथमिकता हमेशा से यही रही है कि किसी भी शर्त में आमजनों को परेसानी ना हो,मेरे द्वारा जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button