गरियाबंद
Gariyaband पुलिस की कार्यवाही, 22 लाख कीमत के हीरों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार , 200 नग हीरे जब्त

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) नव पदस्थ एसपी पारुल माथुर की अगुवाई में कल रात मैनपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 22 लाख रुपये कीमत के 204 नग हीरों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। निलम दास उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बुद्धुपारा थाना देवभोग जिला गरियाबंद को ग्राम बरदुला से गिरफ्तार किया है। (Gariyaband) पुलिस ने मौके पर आरोपी के पास 204 नग हीरे कीमत लगभग 22 लाख रुपये एक मोटर सायकल कीमत 50 हजार रुपये जब्त की।

गौरतलब है कि (Gariyaband) गरियाबंद में पदभार संभलते ही एसपी पारुल माथुर ने अपराध और अपराधियों के प्रति अपने तेवर साफ कर दिये थे। पदभार के कुछ दिनों के अंदर ही यह उनकी पहली बड़ी कार्यवाही है ।