गरियाबंद

Gariyaband news: विश्व आदिवासी दिवस, वनवासियों को मिला सामुदायिक वन अधिकार पत्र, 501 प्रकरण स्वीकृत

रवि तिवारी@गरियाबंद. (Gariyaband news) विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज 9 अगस्त को जिले में पहला सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया गया।

इसी तरह सामुदायिक अधिकार के 2 प्रकरणों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनके निवास में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वन अधिकार हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन सामुदायिक अधिकार से वनवासियों के जीवन में समृद्धि आयेगी।

इस अवसर पर शासन के वरिष्ठ मंत्रीगण भी मौजूद थे।

गरियाबंद के स्वान वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने ग्राम बड़े गोबरा को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र सौपा। वन अधिकार समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र ध्रुव ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया।

(Gariyaband news) उन्होंने बताया कि 2630 हेक्टेयर क्षेत्र में यह वन संसाधन अधिकार पत्र प्राप्त हुआ है।

समिति द्वारा इसमें खेती किसानी सहित अन्य आयजनित गतिविधि किया जाकर समृद्धि के द्वार खुलेंगे।

इसी तरह ग्राम छोटे गोबरा के दो सामुदायिक वन अधिकार पत्र ग्राम के सरपंच श्री राम स्वरूप मरकाम को सौपा गया।

यहां 2011 हेक्टेयर के दो सामुदायिक अधिकार पत्र स्वीकृत किये गये है।

Ambikapur: महिला डॉक्टर ने उठाया खौफनाक कदम, जब परिजनों ने कमरे के अंदर देखा तो उड़े होश

जिनमें लघु वनोपज संग्रहण और निस्तार का कार्य किया जायेगा।

(Gariyaband news) इसी तरह वन अधिकार पत्रों के व्यक्तिगत प्रकरणों को भी आज प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

ग्राम पंचायत कोकड़ी के ग्राम नकबील के रतिराम मरकाम को दो हेक्टेयर क्षेत्र में वन अधिकार पत्र मिला।

उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संवेदनशीलता से निरस्त प्रकरण को स्वीकृत किया गया।

ज्ञात है कि जिले में वन अधिकार पत्रों के 501 प्रकरण कल ही स्वीकृत किये गये है।

जिनमें कुल 31 हजार 124 हेक्टेयर क्षेत्र शामिल है।

 Robbery: यहां हुई ऐसी चीज की चोरी, जो गांव में बन गया चर्चा का विषय…पढ़िए क्या है पूरा माजरा

आज वीडियो कांफ्रेस के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर जे.आर. चाैरसिया, उंदती

सीतानदी टायगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी एल.आर. कुर्रे एवं वन अधिकार हितग्राही मौजूद थे।

इस अवसर पर आदिवासी छात्रावास में निवासरत छः विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं के उत्कृष्ठ परिणाम के लिए कलेक्टर

द्वारा प्रशस्त्रि पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर बधाई तथा शुभकामनाएं दी गई।

इनमें प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रूवाड़ की कुमारी प्रीति चक्रधारी,

फिंगेश्वर की कुमारी सिमरन, छुरा की कुमारी चादंनी, कुमारी पूर्णिमा एवं कुमारी अंजली और गरियाबंद से पुष्कर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इन सभी विद्यार्थियों का कक्षा 10वीं में परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से उपर रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button