गरियाबंद

Gariyaband: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, केटपदर में एक घर और बाड़ी में छापेमारी, 1 लाख 22 हज़ार का सागोन, चिरान जब्त

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) इंदागॉव(देवभोग) वन परिक्षेत्र में सागौन का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ वन विभाग की मुहिम लगातार जारी है। विभाग ने आज फिर केटपदर में छापेमारी के दौरान 22 नग सागोन का चिरान जब्त किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 22 हज़ार रुपये वन विभाग ने आंका है।

(Gariyaband) मामले की जानकारी देते हुए इंदागॉव(देवभोग) वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मंडावी ने बताया कि मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर डिप्टी रेंजरों के साथ ही वनपाल दिनेश चंद्र पात्र के साथ केटपदर निवासी इशो पिता पोड़ा पाथर नागेश के घर पहुँचकर छापेमारी कार्रवाई शुरू किया।

इस दौरान टीम को इशो के घर और बाड़ी से 22 नग सागौन का चिरान मिला। यहां बताना लाज़मी होगा कि अधिकांश कार्रवाई में वनपाल दिनेश चंद्र पात्र की भी भूमिका अहम होती है। ज्ञात हो कि अधिकांश कार्रवाई में उनका सूचना तंत्र मजबूत माना जाता है।(Gariyaband)   वही आज की कार्रवाई में वन रक्षक क्षेत्र मोहन साहू भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button