गरियाबंद

Gariyaband: जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा- भूपेश सरकार के विकास पर लोगों ने लगाया मुहर

रवि तिवारी@गरियाबंद (Gariyaband) मरवाही चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर ने कहा है कि अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है,यदि प्रदेश में विकास की गंगा बहानी है,तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संग चलना होगा।

(Gariyaband) इसी का परिणाम है कि मरवाही की जनता ने दिल खोलकर सीएम भूपेश के विकास पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस के प्रत्यासी को भारी मतों से जीत दर्ज करवाया।

Mp By Election Result: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सिंधिया बीजेपी में ऐसे घुले, जैसे दूध में शक्क

(Gariyaband) जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार ने हर वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लाकर जमीनी स्तर पर उस योजनाओं को अमलीजामा पहनाते हुए आमजनों को उसका लाभ भी दिलवाया है।

Marwahi By Election Result: मरवाही में ‘हाथ’ का चला जादू, इधर जीत से गदगद नेताओं ने कही ये बात

इसी के चलते आज प्रदेश की जनता का भरोशा मुख्यमंत्री भूपेश के प्रति बढ़ता जा रहा है,उन्होंने आगे कहा कि अन्य पार्टियां चुनाव में सीएम के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए काम का हिसाब मांग रही थी।

वही मरवाही चुनाव परिणाम आने के बाद ऐसे नेताओं को भी समझ मे आ गया है कि सीएम भूपेश ने प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है,इसी का परिणाम है कि मरवाही का गढ़ अन्य पार्टियां भेदने में अक्षम रही।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button