Gariyaband: वैधता प्रमाण पत्र के बिना बेधड़क कर रहे बोर खनन,कार्रवाई नहीं होने से हौसला हो रहा बुलंद

रवि तिवारी@देवभोग। देवभोग क्षेत्र में इन दिनों नियम-कायदे को ताक पर रखकर बोर का खनन किया जा रहा हैं। दूसरे जगहों से बोर मशीन लाकर दस्तावेजों के बिना बेधड़क खनन करने का कार्य जोरों पर हैं। स्थिति यह हैं कि दूसरे राज्यों से भी बोर गाड़ी लाकर एजेंटों द्वारा खुलेआम नियम-कायदों को ठेंगा दिखाकर बोर खनन करवाया जा रहा हैं। वहीं कार्रवाई नहीं होने से बोर खनन का कार्य करने वाले लोगों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए हैं कि वे ब्लॉक मुख्यालय देवभोग में भी अधिकारियों के नज़र के सामने बेधड़क बोर खनन करवाकर नियमों को जेब में डालते हुए नज़र आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देवभोग ब्लॉक में इस समय दस से ज्यादा बोर खनन की गाड़ियां चल रही हैं। सभी गाड़ी को स्थानीय स्तर के एजेंटों द्वारा कमीशन बेश पर चलाया जा रहा हैं। जिले के बाहर से लाई गई इन वाहनों के पास बोर खनन करने के लिए वैध दस्तावेज भी नहीं हैं और ना ही इनके पास टीपी भी नहीं हैं। इसके बाद भी अवैध बोर खनन का कार्य तेजी से चालू हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि बोर खनन के लिए सबसे पहले वैधता प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं। ये प्रमाण पत्र रखने वाला संबंधित एजेंसी ही बोर खनन के लिए वैध माना जाता हैं। वैधता प्रमाण पत्र मंत्रालय स्तर से सम्बंधित एजेंसी को जारी होता हैं। ब्लॉक में सिर्फ एक एजेंसी के पास ही यह प्रमाण पत्र हैं, अन्य बोर वाहन के संचालक एजेंट के माध्यम से बेधड़क बोर खनन कर प्रशासन के जिम्म्मेदार अधिकारियों को ठेंगा दिखाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
जलस्तर घटा लेकिन जारी हैं बोरखनन
क्षेत्र में इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण जलस्तर लगातार घटता जा रहा हैं। घटता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ हैं लेकिन इसके बाद भी बोर खनन से मोटी रकम कमाने वाले एजेंट खनन करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। यहां बताते चले कि देवभोग ब्लॉक में इस समय अंधाधुंध बोर खनन का कार्य किया जा रहा हैं। ब्लॉक के कई गॉवों में सुबह से देर शाम तक लगातार खनन का कार्य किया जा रहा हैं। पैसे कमाने के चक्कर में बोर खनन का कार्य करने वालों को ना ही जलस्तर के घटने की चिंता हैं और ना ही नियम कायदे की। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में इन पर प्रशासनिक कार्रवाई होगी या फिर इनका अवैध खनन का कार्य ऐसे ही बेधड़क पटरी पर दौड़ता जाएगा।
मामले में देवभोग एसडीएम टीकाराम देवांगन ने कहा कि यदि नियम-कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा हैं तो यह गलत हैं। मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी और ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।