Gariyaband: सरकार को मनाने रोज नए-नए उपाय कर रहे है सचिव संघ, मगर नहीं मिली सफलता, अब बैठे भूखहड़ताल पर..Video

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) प्रदेश सचिव संघ के आह्वान पर सचिव संघ द्वारा ब्लॉक स्तर पर एक सूत्रीय मांग को लेकर 25 दिसंबर से कलम बंद काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए हैं। (Gariyaband) ग्राम पंचायत सचिव पद को शासकीय कर्मचारी पद की मान्यता दिलाने लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
(Gariyaband) सचिव संघ के जायज मांग को राज्य सरकार स्तर पर बात नहीं बन रही है। सचिव संघ ने राज्य सरकार को जगाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। सचिव संघ द्वारा 9 जनवरी को धरना स्थल पर यज्ञ हवन कर सरकार को सद्बुद्धि मिलने प्रयास किया गया,
10 जनवरी को चौक चौराहे में भीख मांग कर राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया गया, व 11 जनवरी को सचिव संघ ने भैंस के आगे बीन बजा कर सरकार को जगाने का प्रयास किया है।
सचिव संघ द्वारा धरना स्थल पर पिछले तीन दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है। साथ ही रोजगार सहायक भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं।