Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Chhattisgarhरायगढ़

Raigarh: क्या कारण है कि फील कोलवाशरी की जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, पढ़िए पूरी खबर

नितिन@रायगढ़। जिले के घरघोड़ा तहसील के ग्राम नवापारा में स्थित फील कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के विस्तार के लिए जनसुनवाई प्रशासन के इशारों पर चुपचाप ढंग से 21 अप्रैल 2022 किये जाने की चर्चा है। सम्भावित जनसुनवाई को लेकर ग्रामीण बुरी तरह से नाराज है। उनका कहना है कि उद्योगपतियों के प्रभाव में जिला प्रशासन और पर्यावरण विभाग इस कदर असंवेदनशील हो चुका है कि उसे ग्रामीणों की समस्याओं और पर्यावरण से कोई लेना देना नही है। प्रशासन यह भली भांति जनता है कि प्रस्तावित जनसुनवाई जो पूरे तरीके से असंवैधानिक और नियम विरुद्ध है। इसका स्थानीय स्तर पर जमकर विरोध होगा। इसलिए अधिकारी ग्रामीणों को चुपचाप बिना बताए जनसुनवाई करवाने की तैयारी में लगे है।

एक माह पूर्व गांव में कराई जाती है मुनादी

ग्रामीण कहते है कि नियमतः जनसुनवाई के पूर्व कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा एक माह पूर्व ही गाँव में मुनादी कराई जाती है। ग्राम पचायत से अनापत्ति ली जाती है और प्रभावित ग्रामीणों बातचीत कर उनका पक्ष भी जाना जाता है। परंतु प्रस्तावित जनसुनवाई की जानकारी तक नहीं दिया जाना समझ से परे है। प्रशासन की शह पर कोलवाशरी की नियम विरुद्ध जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों का कंपनी प्रबंधन पर आरोप  है कि कंपनी ने जन सुनवाई को लेकर क्षेत्रवासियों कोई जानकारी नही दी है। जबकि कम्पनी की स्थापना ही इस हाथी प्रभावित क्षेत्र में गलत तरीके से की गई थी। कम्पनी ने स्थापना के बाद से ही क्षेत्र में इतना प्रदूषण फैलाया है कि लोगों का जीना हराम हो गया है ऐसे में उसके विस्तार के बाद के हालात के बारे में सोंच कर ही हम चिंतित हो उठे है।

जनसुनवाई में खुले रूप से जताया जाएगा विरोध

अतः प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण , युवा संगठन , के साथ सामाजिक संगठनों ने खुले तौर पर कहा है कि अगर जन सुनवाई होती है तो खुले रूप से विरोध दर्ज कराया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी कम्पनी प्रबन्धन और जिला प्रशासन की होगी। कंपनी के आने के बाद से ही हमारी जल जंगल जमीन सभी कुछ बर्बाद हो गया है। हम जंगल क्षेत्र के निवासी है वनोपज महुवा, डोरी,चार,तेंदूपत्ता जैसे वनोपज ही हमारी जीविका चलती रही है। कंपनी से फैलने वाले धूल- डस्ट से हमारे जंगल तो नष्ट हो ही चुके है हमारी जमीनों और खेतों में भी कोयले की काली जहरीली  परत चढ़ गई है। हमारी जमीनों पर खेती हकने भी बन्द हो गया है। जबकि कम्पनी की तरफ से प्रभावितों को न तो रोजगार दिया गया है न ही भूमि का उचित मुआवजा दिया है।

आस-पास की खेती की जमीन प्रदूषण की मार से हुई बंजर

कोलवाशरी के कारण आस-पास की खेती की जमीन प्रदूषण की मार से बंजर होने लगी हैं । कभी फसलों और वनोपज के मामले में अग्रणी रहने वाले हमारे इस क्षेत्र में अब नाम मात्र की ही खेती होती है वनोपज एकत्र करने का काम भी खत्म हो चुका है । इसके साथ भारी प्रदूषण के कारण लोगो में विभिन्न तरह की जानलेवा बीमारियां भी फैलने लगी है । फील बेनिफिशियल के कारण पहले से प्रदूषण का दंश झेल रहे हम लोग अब और कोलवाशरी के विस्तार के पक्ष में बिलकुल भी नही हैं ।  हमारे क्षेत्र में बचे खुचे जंगल में अब भी सांभर , हांथी , खरगोश जैसे वन्य जीव रहते है। प्रशासन के द्वारा कोलवाशरी के विस्तार के साथ हमारे और उनके जीवन को खतरे में डाला जा रहा है। अतः इस जनसुनवाई का हम पुरजोर विरोध करते है।

Related Articles

Back to top button