Lockdown: लगा संपूर्ण लॉकडाउन, छत्तीसगढ़ का ये जिला हुआ बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Lockdown) जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शहर के 40 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित है। जहां 22 यानी आज से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा। इस दौरान सब्जी, फल और किराना दुकानें भी बंद हैं। अति आवश्यक चीजों को ही लॉकडाउन से छूट है।

कंटेनमेंट जोन में सभी चौक-चौंराहों पर पर पुलिस के जवान तैनात है. साथ ही पेट्रोलिंग वाहन भी लगाये गये हैं। (Lockdown) शहर के सभी इलाकों में बैरिकेडिंग लगाया गया है। फिर भी लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

Corona Lockdown: चप्पे–चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर, बेवजह घर से बाहर निकलने वालों की खैर नहीं! Video

राजधानी भी हुआ ‘लॉक’

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) घोषित है। इस बार पहले से अधिक सख्ती पुलिस बरत रही है। राजधानी के हर चौक-चौंराहों में चप्पे-चप्पे पर हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जो कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर पैनी नजर रखे हुये हैं। बाहर निकल रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Congress के प्रदेश सचिव ने भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी को लिखा पत्र, की ये मांग

Exit mobile version