Jaipur के मंच से सीएम भूपेश बघेल ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा- पहले ममता बनर्जी तय कर लें कि वो लड़ना किसके साथ चाहती हैं

नई दिल्ली। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कई कदावर नेता आज राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर (Jaipur) पहुंचे. लंबे समय बाद सोनियां गांधी किसी रैली में शामिल हो रही है. इस रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जयपुर पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वे समझते हैं कि बहुत जल्दी हम सब की भावनाओं का सम्मान करते हुए राहुल गांधी अध्यक्ष पद को स्वीकार करेंगे.

National: ‘भगवान गोवा का भला करें’…. महिलाओं को 5 हजार रुपए देने के वादे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने TMC पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले तय करें जाना किसके साथ चाहती है

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले वह यह तय कर लें कि वो BJP से लड़कर अपनी लकीर बड़ी करना चाहती हैं या कांग्रेस की लकीर छोटी करके आगे बढ़ना चाहती हैं. वो लड़ना किसके साथ चाहती हैं  ये पहले वो तय करें.

सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही सरकार

रैली को संबोधित करते हुए प्रियका गांधी ने कहा कि आप इस रैली में इसलिए आए हैं क्योंकि महंगाई की वजह से आपका जीना मुश्किल हो गया है. आप यहां इसलिए आए हैं क्योंकि रसोई का सिलेंडर 1000 का हो गया है. प्रियंका ने कहा कि ये सरकार जितना विज्ञापन पर खर्च करती है उतना किसानों पर खर्च नहीं करती है. उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ गिने-चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. 

2024 में बीजेपी को दिल्ली से हटाने के काम की शुरुआत जयपुर से

सचिन पायलट ने कहा कि 2024 में बीजेपी को दिल्ली से हटाने के काम की शुरुआत जयपुर से हो चुकी है. आज जनता महंगाई से त्रस्त है, लेकिन जैसे किसानों ने बीजेपी की सरकार को झुकाया है वैसे ही जनता की आवाज के आगे इस सरकार को भी झुकना ही पड़ेगा.

रैली के जरिये राहुल गांधी को रिलॉन्च की कोशिश

बता दें कि रैली में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी है, वही रैली के जरिये राहुल गांधी को रिलॉन्च करने की कोशिश भी होगी. अगले साल अगस्त-सितंबर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं, ऐसे में रैली के लिये लगाये गए बैनर-पोस्टर्स में पहले ही पूरा फोकस राहुल गांधी पर होता दिख रहा है.

Exit mobile version