
नितिन@रायगढ़। जिले की तमनार पुलिस ने बीते दिनों केंदाडोंगरी पहाड़ से एक युवक की लाश बरामद की थी..अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने प्रेस कॉफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि… तमनार पुलिस ने अज्ञात मृतक की शव की शिनाख्तगी कर मामले में मिले एक-एक साक्ष्य को जोड़ते हुए 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें एक नाबालिग भी है । आरोपियों ने मृतक की बाइक को हासिल करने के लिए उसकी हत्या करने की बात कबूल की है। तीनों आरोपियों को हत्या और साक्ष्य छिपाने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त गेडा (लकड़ी), चाकू, पत्थर, घटना समय पहने कपड़े, KTM ड्यूक बाइक बरामद किया गया है ।