CG के पूर्व डीजीपी के बेटे ने गला काटकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
भोपाल। छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्रीमोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने भोपाल स्थित अपने घर पर खुद का गला काटकर खुदकुशी कर ली। लंबे समय से बेरोजगार तुषार पिछले कुछ वर्षों से गंभीर अवसाद से जूझ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम तुषार छत पर बने एक टीन शेड के कमरे में थे। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य नीचे थे। शाम करीब छह बजे स्वजनों को तुषार की चीख सुनाई दी। वे दौड़ते हुए छत पर पहुंचे तो तुषार के गले में कट था और खून बह रहा था। साथ ही बाएं हाथ की कलाई पर भी कट के निशान थे।
स्वजन तुषार को हजेला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल में डाक्टरों ने भी उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। रविवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पूर्व डीजीपी के परिवार को इस हादसे ने तोड़ दिया है।