बिज़नेस (Business)

यूजर्स के लिए बंद होने वाली है Free 5G सर्विस, 10% महंगे रेट के साथ जल्द लॉन्च हो सकते हैं Jio और Airtel के प्लान

नई दिल्ली। भारत में 5जी सर्विस को शुरू हुआ काफी महीने हो चुके हैं. जियो और एयरटेल ने अपने यूजर्स को 5G सर्विस का लाभ दिखाने और इसका आदत दिलाने के लिए पिछले कई महीनों से मुफ्त में अनलिमिटेड 5जी सर्विस की सुविधा दी थी. इन दोनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा यूजर्स को 4जी रिचार्ज कराने पर मुफ्त में अनलिमिटेड 5जी सर्विस दी जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक जियो और एयरटेल दोनों कंपनियां अलग से 5G कनेक्टिविटी प्लान्स को पेश कर सकती है. 5जी प्लान्स की कीमत 4जी प्लान की तुलना में 5 से 10% तक ज्यादा हो सकती है.
वैश्विक स्तर पर भारत में सबसे तेज 5G सर्विस को रोलआउट किया गया है, जो सिर्फ एक ही साल में 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच गया है. हालांकि, जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों ने अभी तक अपने यूजर्स को 5जी सर्विस के लिए पैसे नहीं लिए हैं. इन दोनों कंपनियों ने अपने-अपने सबसे ज्यादा पॉपुलर 4G प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी प्लान की सुविधा मुफ्त दी, जो अभी तक जारी है.

Related Articles

Back to top button