छत्तीसगढ़
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर आत्महत्या के लिए उकसाया, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा : जिले में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रार्थी सतेंद्र पटनवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था कि आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा एवं तीन अन्य लोगों को प्रार्थी का भांजा अमन कौशिक ने कुल 1.60 करोड़ रुपए उधारी के तौर पर दिए थे। जब मेरे भांजे ने पैसों की मांग की तो आरोपियों ने देने से इंकार कर दिया। और उसे प्रताड़ित करने लगे। जिससे तंग आकर 10 सितंबर को उसने जहर का सेवन कर लिया। जिसे इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामा की शिकायत पर अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।