क्राईम

Fraud: मेडिकल इक्यूपमेंट के नाम पर लगाया लाखों का चूना, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजधानी से लेकर राजनांदगांव तक के डॉक्टर के साथ धोखाधड़ी

रायपुर। (Fraud) मेडिकल इक्यूपमेंट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कारोबारी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर निवासी नरेश कटारिया का मेडिकल इक्यूपमेंट का कारोबार है. , जिसका नाम वैष्णवी सेल्स एंड सर्विसेस अस्पताल है. राजधानी के अनंत साई हॉस्पिटल से आरोपी ने मशील की डील किया था. (Fraud)लेकिन मशीन के लिए कई महीनों तक घूमाता रहा. जब अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी पर दवाब डाला. तब उसने अस्पताल को दूसरी मशीन पकड़ा दी. मामले की शिकायत राजेन्द्र नगर थाना में की गई थी.  (Fraud)जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

Protest: सरपंच, जनपद एव जिला पंचायत के सदस्य का सामूहिक इस्तीफ़ा, इस वजह से नाराज चल रहे प्रतिनिधी

जानकारी के मुताबिक रायपुर के अनंत साईं अस्पताल की जब शुरूआत हुई तो हॉस्पिटल ने नरेश कटारिया से 84 लाख में डीलिंग हुई. अस्पताल की ओर से पहले उन्हें 55 लाख रूपए दिए गए. पर उसने मशीन नहीं दिया. वह कई महीनों तक झांसे में लेता रहा.

राजधानी  के अलावा आरोपी कारोबारी ने राजनांदगांव जिले के एक डॉक्टर के साथ भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. यहां पर भी आऱोप है कि उसने डॉक्टर को कबाड़ सीटी स्कैन मशीन देकर 32 लाख का चूना लगाया.

Related Articles

Back to top button