Cheating: लोन के नाम पर महिला से ठगी, जब मांगे पैसे तो करने लगे गुमराह, अब पुलिस से लगाई गुहार

लाला उपाध्याय@जांजगीर चांपा. (Cheating) जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरदा में एक महिला ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 8 साल पहले पिरदा गांव के कन्हैया चौहान, सरिता चौहान एवं तरूण तीनों  ने महिला के घर आकर राज लक्ष्मी फाइनेंस रायगढ़ में काम करने की बात कही, और 1 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर महिला को अपने झांसे में लिया.

(Cheating) फिर महिला से 11 हजार रुपए की मांग की. महिला ने तीनों आरोपियों को 11 हजार रुपए सौंप दिए. इसके एवज में महिला को पासबुक दिया. जिसमे किसी प्रकार का कोई लेनदेन नही हुआ है। जिसके बाद महिला को 1 लाख लोन नही मिलने पर महिला अपने आप को ठगा हुआ महसूस की.

CoronaVirus news update: देश में पिछले 24 घंटे में 64,531 नए केस, 1092 लोगों की मौत

(Cheating) जिसके बाद महिला 11 हजार रुपए की वापस मांग करने लगी. जिस पर तीनों ने आज कल कहकर गुमराह करने लगे। आज 8 साल बीत जाने के बाद भी महिला को न ही लोन मिला न उसके द्वारा दिया गया पैसा वापस हुआ. थकहार कर अंततः थाने में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से पैसा वापस दिलाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version