कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker news: पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि सम्पन्न, पार्टी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की

प्रसेनजीतसाहा@कांकेर. (Kanker news) भारतीय जनता पार्टी मनेंद्रगढ़ नगर मंडल की ओर से आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई।

(Kanker news) पूर्व में  प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए जनहित के कार्यो की प्रशंसा हुई. उक्त पुण्यतिथि पर भाजपा के  वरिष्ठ नेता अनिल केशरवानी ने बताया कि   पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को  2014 में देश का सर्वोच्च सम्मान भारतीय रत्न से सम्मानित किया गया था. वही पहली बार सन 1996 में प्रधानमंत्री बनें और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक चल पाई थी ,सन 1998 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तब उनकी सरकार केवल 13 महीने तक चली तथा सन् 1999 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई तीसरी बार जब प्रधानमंत्री बने और  उन्होंने 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया. अटल बिहारी वाजपेई सन 2004 में सक्रिय राजनीति में थे. 2004 से स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण सक्रिय राजनीति से अपनी दूरी बना लिए थे।

(Kanker news) मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त कर बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यदि विकास की परिकल्पना को साकार करने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को जाता है. चाहे वह प्रधानमंत्री रोड़, गांवो में यदि गरीबो को  आवास  के लिय अटल आवास योजना  जैसी अन्य सुविधा भी प्रदान की गई । पुण्यतिथि कार्यक्रम में  भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल केशरवनी, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, महामंत्री  संजय गुप्ता, राम चरित द्विवेदी, राहुल सिंह , कमल वैश्य,जे के सिंह गोपाल बूनकर,  दिलीप नायर ,  प्रमोद बंसल, संजय पाण्डेय,किशन साह उमाशंकर पासी, गीता पासी, जयकर , महेश्वरी सिंह,  प्रवीण सिंह ,आशीष मजुमदार ,हेमंत सोनी, अंकुर जैन, रज्जी खनूजा, दीपक गुप्ता, हीरा लाल रजक ,जगत राम केवट, दिनेश गुप्ता ,संजू जैन, , ईशा दास गणेश अग्रवाल, सुनील गिरी, नवल किशोर, धर्मपाल सिंह, जीवन यादव आदि लोग उपस्थित हो  पुण्यतिथि में हो श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button