कांकेर दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव कांकेर दौरे पर हैं…दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि…कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री के नाते वहां जा रहे हैं… पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होगी….चारामा में पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में शामिल होंगे…जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा होगी… कोयला और महादेव ऐप मामले में फंसाने की हो रही साजिश वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि…पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ जो अनाचार हुआ है… उन चीजों का जवाब देने के बजाय जवाब मांग रहे हैं प्रश्न लगा रहे हैं..केंद्रीय एजेंसियों पर प्रश्न चिन्ह उठाना उनकी आदत रही है…वास्तविकता है कि केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष होकर अपनी कार्रवाई कर रही है…बिना पूर्व अनुमति के सीबीआई के
जांच नहीं कर पाएगी वाले बयान पर कहा कि…बहुत सारे निर्णय सोच समझ कर होते हैं…प्रशासनिक रूप से किस तरीके से काम करना है..उसके आधार पर सरकार निर्णय लेती है..