छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे पुलिस परेड ग्राउंड, राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 समारोह में हुए शामिल, छत्तीसगढ़ पुलिस को किया सम्मानित

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में रायपुर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे… जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड-2024 समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस को इस वर्ष राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड राज्य पुलिस के 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया है। इस सम्मान से छत्तीसगढ़ पुलिस की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की गई है, जो राज्य में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।