देश - विदेश

विदेशी फूड व्लॉगर ने कोलकाता की क्लब कचोरी खाकर पहुंचा अस्पताल, बिगड़ी हालत


कोलकाता। सोशल मीडिया पर अक्सर कई फूड व्लॉगर्स के वीडियो वायरल होते हैं जो ज्यादातर स्ट्रीट फूड को ट्राई करके लोगों को उसके स्वाद के बारे में बताते दिखते हैं. कभी कोई व्लॉकर फेमस वड़ा पाव की दुकान पर पहुंच जाता है तो कोई कहीं पर स्पेशल बिरयानी ट्राई करने के लिए. कहीं पर वे खाने का बेहद खराब रिव्यू देते हैं तो कहीं पर काफी अच्छा. भारत पहुंचे कई विदेशी व्लॉगर भी ऐसा करते दिखे हैं लेकिन हालिया मामला थोड़ा अजीब हो गया.

पहले तो वह कचोरी सब्जी में हद से ज्यादा मसाले और मिर्च से परेशान हो गया. उसके बाद वीडियो में ही वह दिखाता है कि उसके हाथ के रोंगटे खड़े हो गए हैं. आखिर तक उसके पेट में दर्द शुरू हो जाता है और हालत खराब हो जाती है.उसकी स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है.


वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कई लोगों ने कहा कि विदेशी शख्स अधिक तीखा खाना पचा नहीं पाया. वहीं कई लोगों ने इसके लिए दुकान में साफ सफाई की कमी और अनहाईजीन को जिम्मेदार ठहराया.

Related Articles

Back to top button