बलौदाबाजार
Corona की बाढ़, 86 नए मरीजों की पहचान, एक्टिव केस….

बलौदाबाजार। (Corona) जिला में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। आज जिला में 86 नए मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 8 मरीज कोरोना से जंग चुके हैं। जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
(Corona) जिले के सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज जहां से कोरोना के मरीज मिले हैं, उसमें कसडोल विकासखण्ड से 46, पलारी विकासखण्ड से 10, भाटापारा से 8, बिलाईगढ़ से 6, बलौदाबाजार से 4, सिमगा से 3, और जिला अस्पताल से 6 मरीज मिले हैं।
Chhattisgarh: 5 अक्टूबर को जिला स्तरीय मौन सत्याग्रह आंदोलन
(Corona) बता दें कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3593 पहुंच गई है। जिनमें 1721 एक्टिव केस है। उनमें से 1829 लोग कोरोना से जंग जीतकर वापस घर लौट चुके हैं।