छत्तीसगढ़

Corona का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले 320 नए केस, 1 मरीज ने तोड़ा दम, देखिए किन जिलो में मिले कितने नए मरीज

रायपुर।  (Corona) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 320 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,14,640 हो गई है।

राज्य में सोमवार को 21 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, (Corona)जबकि 121 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस के एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जो नये मामले आए हैं, (Corona)इनमें रायपुर जिले से 96, दुर्ग से 65, राजनांदगांव से 18, बालोद से तीन, बेमेतरा से एक, कबीरधाम से चार, धमतरी से तीन, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से पांच, कोरबा से 13, जांजगीर—चांपा से आठ, मुंगेली से दो, सरगुजा से 17, कोरिया से दो, सूरजपुर से 19, बलरामपुर से छह, जशपुर से 12, बस्तर से छह, कोंडागांव से एक, और कांकेर से तीन हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,14,640 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 3,07,862 संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 2919 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अबतक 3859 मरीजों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button