StateNews

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान पर बाक्सर पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

दिल्ली। हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के बीच मारपीट के आरोप लगे हैं। स्वीटी ने दीपक पर फॉर्च्यूनर गाड़ी और एक करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है, जबकि दीपक ने स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसके अलावा, स्वीटी ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस भी दायर किया है। हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि दीपक को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। स्वीटी का आरोप है कि दीपक और उनकी बहन ने हाल ही में फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की और उसे खेल छोड़ने के लिए दबाव डाला।

स्वीटी ने यह भी बताया कि दीपक ने 2024 में महम विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक करोड़ रुपये लाने की मांग की थी। अक्टूबर 2024 में दीपक ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और स्वीटी ने कोर्ट में 50 लाख रुपये मुआवजा और 1.5 लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की है। वहीं, दीपक ने अपनी शिकायत में कहा कि स्वीटी के माता-पिता ने ब्याज पर पैसे देने के बहाने उनसे पैसे ठगे। दीपक के मुताबिक, स्वीटी ने शादी तोड़ने की धमकी दी थी और वह घर तोड़ना चाहती है, जबकि वह इसे फिर से बसाने के पक्ष में हैं। यह मामला अभी जांच के तहत है और पुलिस इस पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button