देश - विदेश
बांग्लादेश में ISKCON को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने बैन लगाने से किया इनकार

नई दिल्ली। बांग्लादेश में इस्कॉन को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने इस्कॉन पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है, कोर्ट ने कहा है कि वह अंतरिम सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट है. लिहाजा फिलहाल इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने की जरूरत नहीं है.
दरअसल बांग्लादेश में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील मोनिरुज्जमां ने जस्टिस फराह महबूब और जस्टिस देबाशीष रॉय चौधरी की पीठ के सामने इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली अर्जी दाखिल की थी. उन्होंने चटगांव और रंगपुर में आपातकाल घोषित करने की भी अपील की थी.