जिलेगरियाबंद

कोचवाय के मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पर लगा अनियमितता का आरोप, कलेक्टर से हुआ शिकायत,जांच के लिए पहुंचे छुरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के कोचवाय के मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के ऊपर अभिभावकों द्वारा विभिन्न प्रकार के अनियमितता का आरोप लगाया है, जहाँ बच्चों के अभिभावकों द्वारा गरियाबंद कलेक्ट्रेट जन चौपाल पहुँच कर शिकायत पत्र सौंपा गया, वहीं इस गंभीर आरोप को देखते हुए कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने तत्काल संज्ञान लिया और जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को इस संबंध मे त्वरित जाँच टीम बनाकर निष्पक्ष जाँच कर जल्द से जल्द जाँच रिपोर्ट पेश करने को कहा गया।

तत्पश्चात छुरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़मा के प्राचार्य को जांच टीम का अधिकारी बनाकर भेजा गया था वहीं इस मामले को लेकर के अभिभावकों और शिक्षक-शिक्षकाओं से बारी बारी से बयान लिया गया। बहरहाल मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई जहां सभी रूपरेखा मापदंडों के अनुसार गहन निरीक्षण के बाद ही निष्कर्ष निकलने की बात जाँच टीम द्वारा कहा गया।

जाँच में मुख्य बिंदु बिना रंग मंच का शेड बने राशि आहरण, बच्चों और अभिभावकों के सांथ दुर्व्यवहार करना, समय मे मीटिंग आयोजित नहीं करना, स्कूल के लिए आए राशि और खर्च किये गए राशि का जानकारी नहीं देना, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे आमंत्रित नहीं करना, बच्चों के सांथ मारपीट और अनाप सनाप शब्द बोलना इत्यादि अभिभावकों और स्कूल समिति द्वारा उक्त आरोप लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button