देश - विदेश

Farmer Protest: NH-24, अक्षरधाम-नोएडा-इंदिरापुरम जाने वाला रास्ता बंद, किले में तब्दील गाजीपुर बॉर्डर

नई दिल्ली। (Farmer Protest) दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. रातो-रात गाजीपुर बॉर्डर को किले में तब्दील कर दिया गया.

गाजीपुर बॉर्डर (Gazipur Border) पर बढ़ती संख्या और किसान दिल्ली की ओर कूच ना करें इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर रातो-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग कर दी गई है.  गाजीपुर बॉर्डर पर ये बैरिकेडिंग दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई है. (Farmer Protest)  

बजट सत्र (Budget session) यानी कि 1 फरवरी के दिन किसानों के दिल्ली कूच की आशंका जताते हुए बैरिकेडिंग की गई है.

Gariyaband: प्रशासन की अनदेखी या लापरवाही!….रोजगार की तलाश में भटक रहे भुंजिया समुदाय के शिक्षित युवक…मगर आस बरकरार..Video

इन रास्तों पर लगे बैरिकेड्स

(Farmer Protest) गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, जिससे एन-एच 24 (NH 24) पूरी तरह से बंद हो गया है. नोएडा से अक्षरधाम जाने वाले रास्ते के अलावा, दिल्ली से इंदिरापुरम और नोएडा जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है.

Big Success: 18 राज्यों की रैंकिग में प्रदेश ने कई बड़े राज्यों को पछाड़ा, हासिल की बड़ी उपलब्धि, छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस ने देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

इससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए नुकीले तारों वाली बेरिकेडिंग भी लगाई हैं. दिल्ली पुलिस की पूरी कोशिश है कि किसी भी हालत में किसान दिल्ली में न घुस पाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button