Farmer Protest: पलवल बॉर्डर पर रोके गए छत्तीसगढ़ के किसान, दिल्ली कूच के वक्त पुलिस ने रोका, अब हाइवे पर धरना प्रदर्शन जारी

रायपुर/दिल्ली। (Farmer Protest) छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के द्वारा शुरू की गई खेती बचाओ यात्रा के तहत दिल्ली गए किसानों को पलवल बॉर्डर के पास रोका गया। किसानों का धरना अन्य राज्य के किसानों के साथ वहीं शुरू हो चुका है।
(Farmer Protest) छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान,महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश के किसान शामिल है। खेती बचाओ यात्रा हरियाणा के पलवल जिले के ग्राम बहरोला में रुकी हाईवे क्रमांक 19 पर किसानों का धरना जारी है।
(Farmer Protest) कृषि कानून के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन दिल्ली बॉर्डर पर जारी है। बीते शुक्रवार को किसान और सरकार के बीच आंठवे दौर की बातचीत हुई।
लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। जैसे ही मीटिग शुरू हुई किसानों ने कृषि बिल को वापस लेने की मांग करने लगे। लेकिन सरकार ने यह कहते हुए बात टाला कि हमें दुसरे किसान संगठनों का भी देखना है। जो बैठक काफी घंटों तक चलती थी। वह 3 घंटे के भीतर समाप्त हो गई।