Chhattisgarh

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय विद्यालय गरांजी का किया अवलोकन, विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण

रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नारायणपुर के गरांजी स्थित केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बस्तर सांसद और मंत्रीगणों के साथ वृक्षारोपण भी किया। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय विद्यालय में संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए वहां की विजिटर्स बुक में विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने वाली पक्तियां भी लिखी।

Farmer Protest: पलवल बॉर्डर पर रोके गए छत्तीसगढ़ के किसान, दिल्ली कूच के वक्त पुलिस ने रोका, अब हाइवे पर धरना प्रदर्शन जारी

(Chhattisgarh)  इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्वागत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्य के वाणिज्य कर एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, सहित डीआईजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य आर.पी.सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button