देश - विदेशमनोरंजन

Death: नहीं रहे शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, संगीत जगत में शोक की लहर

नई दिल्ली. (Death) शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अमेरीका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली. पंडित जसराज के निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है.

(Death)28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज को संगीत विरासत में मिली थी. उनके परिवार की चार पीढ़िया सगीत से जुड़ी रही.जब वह 4 साल के थे, तभी सिर से पिता का छाया छीन गया. तब इनका भरण पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम ने किया. उनके पिताजी पंडित मोतीराम जी स्वयं मेवाती घराने के एक विशिष्ट संगीतज्ञ थे। जसराज का संबंध मेवाती घराने से रहा. शास्त्रीय और अर्ध-शास्त्रीय स्वरों के उनके प्रदर्शनों को एल्बम और फिल्म साउंडट्रैक के रूप में भी बनाया गया है.

(Death)जसराज ने भारत, कनाडा और अमेरिका में संगीत सिखाया. उनके कुछ शिष्य संगीतकार भी बने. उन्होंने बाबा श्याम मनोहर गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में ‘हवेली संगीत’ पर व्यापक अनुसंधान कर कई नवीन बंदिशों की रचना भी की है. भारतीय शास्त्रीय संगीत में उनका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है.

Related Articles

Back to top button