मशहूर एक्टर ने AMMA पद से दिया इस्तीफा, जानिए इस्तीफे की वजह

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से साउथ सिनेमा से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई अभिनेत्रियां अपने साथ हुई छेड़खानी और यौन शोषण के बारे में खुलकर बात करती दिखीं। पिछले दिनों सीनियर मलयालम एक्टर सिद्दीकी पर भी एक जानी-मानी अभिनेत्री ने सिद्दीकी पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अभिनेत्री ने सीनियर एक्टर पर आरोप लगाया था कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब सिद्दीकी ने उनके साथ रेप किया था। इन आरोपों के बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के अपने जनरल सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया है। एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जयान चेरथला ने खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि जबकि सिद्दीकी पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं, वह इस पोस्ट पर नहीं बने रह सकते, जिसके चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अभिनेता ने अपना आधिकारिक त्यागपत्र संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है।
बता दें,शनिवार को एक चर्चित अभिनेत्री ने सिद्दीकी पर अपने साथ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा था- ‘जब मैं बच्ची थी, मैं बड़े सपने लेकर फिल्म सेक्टर में आई थी। उन्होंने मुझे एक होटल रूम में ये कहकर बुलाया कि उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बात करनी है। मैं सिर्फ प्रोफेशनल अप्रोच के साथ उनसे मिली। लेकिन, उसने मुझे अपने जाल में फंसाया और मुझे सेक्शुअली अब्यूज किया। मेरा रेप हुआ, उसने मेरे साथ मारपीट भी की।’