Raigarh: वेतन रोके जाने से नाराज कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा, देखिये वीडियो

नितिन@रायगढ़। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में काम कर रहे मैदानी कर्मचारियों में आज वेतन रोके जाने से गहरी नाराजगी देखी गई।
नाराज कर्मचारियों ने अपने विभागीय अधिकारियों के प्रति हल्का रोष प्रदर्शन करते हुए रोके गए वेतन को अविलंब दिए जाने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर लिखित ज्ञापन भी दिया।
प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का कहना था कि कर्मचारी और उसका परिवार वेतन पर ही निर्भर रहते है वेतन रोक दिए जाने पर उनका परिवार परेशानी में फंस जाता है।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत हम से शासन शत-प्रतिशत किसानों के हस्ताक्षर युक्त किसान सूची मांगी जा रही है। जिसमें सरकार की यह योजना है हम किसानों को प्रोत्साहित करें कि वह धान की फसल की जगह अपने खेतों में दूसरी फसल लगाए,जिसके लिए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि बढा कर 10 हजार रु दिए जाने का प्रावधान है। योजना अच्छी है परन्तु ज्यादातर किसान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ से वंचित है। अतः किसान इस योजना के प्रति उत्साह नही दिखा रहे है। ऐसे में जिले भर के कृषि विस्तार अधिकारियों को किसानो से सहमति लेने कई तरह की स्मश्याएं आ रही है। इसके बावजूद विभाग ने अप्रैल महीने का हमारा वेतन रोक रखा है। जो कि सरासर गलत है।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी है कि अप्रैल मांग का रोका हुआ वेतन दिया जाए। जिस पर उनकी तरफ से यह आश्वासन मिला है कि कलेक्टर साहब के निर्देश पर वेतन रोका गया है,उनसे बात करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।