छत्तीसगढ़
महापौर और सभापतियों के साथ प्रदेश प्रभारी ने की बैठक, बोली -शहरों में फंड की कमी नहीं, आम नागरिक खुश

रायपुर। महापौर और सभापतियों के साथ हुई बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि यह रूटीन प्रोसेस है। सुझाव आए है और आगे कैसे करना है उसको लेकर चर्चा हुई। महापौर और सभापति से बातचीत हुई। उन्होने जमीन पर क्या हो रहा है उससे अवगत कराया है।कांग्रेस मिलकर चुनाव में जा रहे हैं, तो कैसे एक दूसरे का हाथ मजबूत करें उस तरह के सुझाव आए हैं। शहरों में फंड की कमी नहीं है। आम नागरिक खुश है। उनके लिए काम हो रहा है।
महंगाई की मार है,शहर के लोगों को ज्यादा महसूस होता है। भाजपा का प्रोपेगेंडा गलत है। शहर में हमारी सरकार की योजनाएं है। काम के दम पर लोगों के मन को जीत रहे हैं। किसी ने नाराजगी व्यक्त नहीं की।