Uncategorized
Corona: इस जिले के IG को कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों से की अपील

बिलासपुर। (Corona) आईजी रतन लाल डांगी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। आईजी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। बीते सोमवार को देवेन्द्र नगर स्थित आईएएस कॉलोनी में 5 अधिकारी संक्रमित पाए गये हैं।
(Corona)बिलासपुर आईजी ने ट्विट कर लिखा कि बुखार एवं जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड़-19 की जाँच कराई, जाँच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. (Corona)मैंने प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है. मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जाँच करा ले”.