छत्तीसगढ़जशपुर

न्याय की आस में भटकता बुजुर्ग, अज्ञात बदमाशों ने मारपीट के बाद लूट लिए थे 2.50 लाख रुपए

जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग को न्याय के लिए बार-बार एसपी व कलेक्टर ऑफिस के चक्कर काटना पड़ रहा है। अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग से मारपीट कर नगद राशि लिया था। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परेशान बुजुर्ग न्याय की आस में इधर से उधर भटकने को मजबूर है। कार्रवाई न होने से अज्ञात बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गए हैं।

वीओ- दरसअल पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है, जहां एक बुजुर्ग का पहले बदमाशों ने रास्ता रोका, फिर उनसे मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को इलाज के प्राथमिक उपचार के लिए बगीचा के अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पीड़ित का कहना है कि थैले में ढाई लाख रुपये के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

Related Articles

Back to top button