देश - विदेश
Raid: पॉश कॉलोनी में 4 घर, 30 लाख का सोना, मर्सिडीज समेत 5 महंगी कारें, अकूत संपत्ति का मालिक निकला JDA का इंजीनियर, ACB की कार्रवाई में खुलासा

जयपुर। (Raid) राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से एसीबी (ACB) का एक्शन जारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी है. जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर आय से 1450% ज़्यादा संपत्ति मिली है.
बताया जा रहा है कि JDA के इस इंजीनियर की सैलरी डेढ़ लाख है, लेकिन जयपुर की पॉश कॉलोनी में चार आवास, फार्म हाउस के अलावा घर पर 3 लाख 87 हजार नगद, तीस लाख का सोना, 245 यूरो, दो हजार डॉलर और मर्सिडीज समेत 5 महंगी कारें मिली हैं. जबकि तीन बैंकों में इस इंजीनियर के लॉकर भी हैं, जिसे खोला जाना बाक़ी है.