ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : सीएम साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सामाजिक विकास की असली नींव शिक्षा है। चाहे जीवन जीने की कला हो, व्यापार, कृषि या कोई अन्य क्षेत्र सफलता का पहला कदम शिक्षा ही होती है। वे

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कृषक सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व रविदास समाज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य गठन के समय जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं आज प्रदेश में लगभग 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। इसके साथ ही आईआईटी, ट्रिपल-आईटी, आईआईएम, लॉ यूनिवर्सिटी, एम्स और सिपेट जैसे राष्ट्रीय-स्तरीय संस्थानों की स्थापना से युवाओं को उच्च शिक्षा के बड़े अवसर मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मजबूत और संगठित समाज ही राष्ट्र निर्माण को गति देता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हीं सिद्धांतों पर राज्य सरकार पिछले 23 महीनों से सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक युक्तिकरण जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब तक विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। नई उद्योग नीति से अधिक रोज़गार एवं स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने समाज से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button