Lucknow में भूकंप से 30 सेकंड तक हिलती रही धरती, तस्वीरों में देखें

लखनऊ। दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है वहीं भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. भूकंप के यह झटके काफी देर तक महसूस किए गए हैं. लोग डर के कारण अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. घर में मौजूद लोगों ने बताया कि उनके घरों के पंखों से लेकर लाइटें और बाकी सामान भी तेजी से हिल रहे थे. 

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, जम्मू-कश्मीर, पंचकुला और चंडीगढ़ सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके के चलते दिल्ली के शकरपुर में एक बिल्डिंग के झुकने की भी जानकारी मिली है. फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई थी.

Exit mobile version