क्राईम
Durg: गैंगस्टर बबलू पंडा हत्या में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंडला लेकर हुई रवाना, भिलाई के नेहरू नगर के घर में पुलिस ने दिया था दबिश

दुर्ग। (Durg) जबलपुर में गैंगस्टर बबलू पंडा को गोली मारकर भागे 4 हत्याररों को पुलिस ने भिलाई के नेहरू नगर से गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों जबलपुर मंडला बॉर्डर के थाना बीजाडांडी के एक ढाबे में गोली मारकर बबलू पंडा कीहत्या की थी.
(Durg) जबलपुर और आसपास के इलाकों में जुआसट्टा खिलाने के वर्चस्व के चलते मंडला और जबलपुर बॉर्डर के दशमेश ढाबा पर 12 अगस्त को गैंगवार हुआ था। पूर्व में 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
(Durg) मंडला पुलिस की टीम ने भिलाई नेहरू नगर पश्चिम के एक घर पर आज सुबह 3 बजे दबिश देकर 3 आरोपियों नीरज सोनकर, सौरभ सोनकर और सौरभ निषाद समेत कैलाश यादव को गिरफ्तार कर मण्डला रवाना हुई है। पुलिस अपने साथ 2 पिस्टल 12 जिंदा राउंड और एक फॉर्च्यूनर वाहन जब्त कर मंडला ले गयी है।